Pages

Main Apka Hoon

My photo
Delhi, Delhi, India
bas apna or apne jaysa hi samjhiye.

Tuesday, January 19, 2016

स्टार्ट अप योजनाः प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षा या युवाओं का आत्मविश्वास

सामान्यतः देखा जाता है कि जिन्दगी में आपके सोचे हुए कार्य कभी पूर्णतः संपादित नहीं हो पाते हैं। मतलब यही आप अपना कोई लक्ष्य निर्धारित करते हैं तो वह सफलता के आसपास ही रह जाता है। कारण जो भी हो लेकिन दोष किसी को नहीं दिया जा सकता, एेसे में जरूरी यह नहीं की हम अपना लक्ष्य निर्धारित करना छोड़ दे। कई बार करीब तक पहुंचना भी सफलता की श्रेणी हैं। सोचने वाली बात यह है कि हमने कितनी ताकत अर्थात कितने आत्मविश्वास के साथ कार्य करना प्रारंभ किया था और उसमें कमी कहां रह गई। जरूरी उसी आत्मविश्वास को बनाए रखने की है ताकि जहां तक सफलता मिली है उससे आगे का कदम बढ़ाया जा सके।
 हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए स्टार्ट अप योजना की शुरूआत की है। यहां निश्चित रूप से उनकी महत्वाकांक्षाओं के साथ युवाओं के आत्मविश्वास को भी सम्मान दिलाने की कोशिश रही होगी। राष्ट्रीय से लेकर वैश्विक परिदृश्य तक को ध्यान में रखें तो कहा जा सकता है कि स्टार्ट अप की शुरुआत के लिए यह संभवत: सबसे सही समय है। देशी-विदेशी निवेश को अपेक्षित गति नहीं मिल पाने के सकारात्मक संकेतों के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था ठहरी-सी नजर आ रही है। न रोजगार सृजन हो रहा है और न ही विकास गति पकड़ रहा है। ऐसे में कुछ नया करने को उत्साहित युवाओं को स्टार्ट अप के लिए प्रेरित कर सकने वाली यह योजना चुनौतियों से निपटने में मददगार साबित हो सकती है।

- प्रतुल पराशर 

Thursday, August 25, 2011

अन्ना की लड़ाई और आम नागरिक ....

दिल्ली के रामलीला मैदान में अन्ना आम नागरिक को खुशहाल जिन्दगी देने के लिए अनशन पर हैं। मगर आम आदमी अन्ना से सिर्फ भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए जुड़ रहा है। वह अन्ना के अनशन में अपने परिवार का अनशन नहीं करना चाहता?? यही दुर्भाग्य है कि जिसके हक के लिए लड़ाई लड़ी जाती है वही उस लड़ाई का दर्शक होता है ...........